अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्राचार्य बहादुर सिंह रावत हुए सेवानिवृत उमडा जन सैलाब , रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – प्राचार्य बहादुर सिंह रावत शिक्षा से सेवानिवृत हुए बखतगढ़ में जन सैलाब उमडा , गांव गांव से लोग पहुंचे थे जिसमें उन्होंने 37 साल शिक्षा में प्राचार्य पद पर रहते हुए सेवा दी संकुल का भी प्रभार उनके पास बहुत समय से रहा इस मौके पर उन्होंने रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जिसमें 20 यूनिट  रिश्तेदार परिवार एवं शिक्षक ने रक्तदान किया साथी 450 विद्यार्थी एवं ग्रामीण का रक्त परीक्षण किया गया गुरु हो तो ऐसे समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ कल हर कोई बहादुर सिंह जी रावत के पैर छुए थे शिक्षा जगत में यह पहली बार ऐसा देखने को मिला उन्होंने अपने काम में शत प्रतिशत दिया निष्ठावान के साथ समय से पहले पहुंच कर स्कूल में बच्चों की चिंता करते थे और पूरे रावत परिवार ने आभार भी माना वही मुकेश पटेल ने कहा शिक्षा जगत में ऐसे हर शिक्षक का सम्मान करना चाहिए बखतगढ़ क्षेत्र में बहुत लंबे समय तक सेवा दी वहीं कैबिनेट मंत्री  नागर सिंह जी चौहान ने कहा गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए जितना बाहर हम बोलते हैं उतना अंदर से बदलाव की बात लेकर समाज में जाना चाहिए केवल बोलने से नहीं करने से बदलाव आता है,उन्होंने यह भी कहा कि मेरे जीवन में भी मैंने इस क्षेत्र में 25 साल से सेवा कर रहा हूं और कहीं ऐसे गांव जाकर मैं समझा गांव की स्थिति देखी जिसमें अब जाकर बिजली सड़क पानी की सुविधा हमारी सरकार कर रही है और हर विभाग के कर्मचारियों से उन्होंने अपील की कि अपने काम में 100% देना चाहिए इमानदारी से करना चाहिए तो निश्चित हर क्षेत्र में इस प्रकार से बदलाव होगा रावत परिवार को उन्होंने शुभकामनाएं दी, मौके पर रक्तदान की शुरूआत उनके बेटे ने की,वही उसे क्षेत्र के युवा राहुल भयड़िया ने भी जीवन में दूसरी बार रक्तदान किया,सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे , रमेश कनेश , अयाज , साजन डुडवे , सोडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयडीया,राय सिंह दादा लकेश सरपंच,समाज से रिश्तेदार एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Trending