जोबट – कल दिसंबर 31 तारीख को मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग ऐक्शन मोड़ मे है इसी के तहत अनुभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव द्वारा सभी थाने एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है की हुडदंग करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे एवं रात भर पेट्रोलिंग करते रहे नए वर्ष के मद्देनजर ठाबा संचालको को भी रात्रि 10 बजे अपने ढाबे को बंद करने को कहा गया है एवं सख्त रूप से बताया गया है की यदि कोई भी ढाबे संचालित होते मिले तो सीधे एफआईआर दर्ज होंगी , एसडीओपी नामदेव द्वारा सभी आम – जन से अपील की गईं है की सभी नया वर्ष शांतिपूर्ण ठंग से मनाएं हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्तपर है ।