झाबुआ

जल जीवन मिशन अंतर्गत लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने तथा शासन की राशि गबन करने पर एफ आई आर करने के निर्देश दिए

Published

on

झाबुआ ---- कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति के विरुद्ध हुए कार्य की प्रकृति की समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विकासखण्डवार समीक्षा की गई। वर्तमान में ऐसे गांव जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है उनकी जानकारी ली गई तथा ई. ई. पीचई को निर्देश दिए कि ऐसे कार्यों को आगामी 15 दिवस में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि यह शासन की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं जो सीधे हितग्राहियों को प्रभावित करती हैं। अतः इनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड थांदला में किया जा रहे कार्यों की खराब प्रगति के कारण संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड पेटलावद में ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप के ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्ट करने व शासन की राशि गबन करने पर पर एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग प्रमुख को संबंधित इंजिनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। म.प्र. जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई जिला झाबुआ द्वारा पेटलावद ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अतर्गत किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई। हर-घर जल घोषित एवं हर-घर जल प्रमाणित गावों की समीक्षा की गई। ऐसे कार्य जिनको पंचायतों को हेंडओवर करने के पश्चात बंद है उनकी जानकारी ली गई तथा उनको संचालित करने के निर्देश दिए। जल कर की वसूली करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड मेघनगर के संबंधित इंजीनियर द्वारा बताया गया कि ट्रांसफॉरमर जलने से बंद है जिस हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में किसी भी जगह बोरवेल खुला ना छोड़े ताकि जिले में कही पर भी अप्रिय घटना ना हो। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, ई.ई पीचई श्री जितेन्द्र मावी एवं संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending