झाबुआ

केेबिेनेट मंत्री सुश्री भूरिया के प्रयासों से 13 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लि7नये 845 रुपये की मिली स्वीकृति । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र मे बुनियादी ढांचें को मजबुत करने के लिये ऐतिहासिक कदम उठाये गये है- सुश्री निर्मला भूरिया ।

Published

on

केेबिेनेट मंत्री सुश्री भूरिया के प्रयासों से 13 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लि7नये 845 रुपये की मिली स्वीकृति ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र मे बुनियादी ढांचें को मजबुत करने के लिये ऐतिहासिक कदम उठाये गये है- सुश्री निर्मला भूरिया ।
झाबआ ।  
प्र्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयास से पेटलावद विधानसभा क्षेत्र पेटलावद को नूतन वर्ष 2025 के आगमन पर  845 लाख रूपयो की लागत से 13 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रोे के निर्माण की स्वीकृति प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदान की है । पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ के विस्तारीकरण के साथ ही जन स्वास्थ्य को और अधिक सुगम बनाने के साथ ही अंचल की जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधायें दिलाने के साथ ही संस्थागत प्रसूति सेवा के लिये व्यापक सूविधायें मिलेगी ही साथ ही बच्चों के समयबद्ध टीकारण की दिशा में भी एक नया अध्याय जुडेगा ।


सुश्री भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मंे उपस्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिये 13 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण की 65 लाख प्रति उपस्वास्थ्य केन्द्र के मान से कुल राशि 845 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति स्वीकृति प्राप्त हो जाचुकी है तथा यथाशीघ्र नूतनवर्ष में ही उक्त कार्य पूर्ण हो जावेगा । सुश्री भूरिया ने बताया पेटलावद विकासखंड पेटलावद के गा्रम असालिया, बावडी,, बरखेडा में तथा रामा विकासखंड के गा्रम भैसा कराई, भंवर पिपलिया, धावलिया, गोमला, गोपालपुरा, हत्यादेली, झुमका, कोकावद, रसोडी, वागलावाट भूरिया, में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों की सौगात प्राप्त होगी ।
सुश्री भूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र मे बुनियादी ढांचें को मजबुत करने के लिये ये ऐतिहासिक कदम उठाये गये है ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव कंे नंतृत्व में लोक स्वास्थ्य एवं  चिकित्सा शिक्षा विभाग नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये प्रदेश सरकार पुरी तरह प्रतिबद्ध है । उनके अनुसार इन नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य संुस्थाओं के निर्माण का निरीक्षण /पर्यवेक्षण सतत रूप  से किया जावेगा ताकि निर्माण निर्धारित गुणवत्ता का होकर समय सीमा में पूर्ण हो सके। सुश्री भूरिया ने अंचलवासियों को नववर्ष में मिली सौगात की बधाई देतंे हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री डा. राजेन्द्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया है ।

Trending