अलीराजपुर – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया नेवा माता ग्राम फडतला में माता जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान , सांसद अनीता नागरसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत , भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर शाह , रितेश डावर , रिंकेश तोमर , राकेश जी सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे ।