झाबुआ

पुलिस अधीक्षक एक तरफ महिलाओ कि सुरक्षा को लेकर चिंतित है वही कालीदेवी थानाध्यक्ष द्वारा  नाबालिग लडकी के पीड़ित परिवार कि रिपोर्ट दर्ज करने को राजी नही है यह कैसी विडंबना है

Published

on

थाना कालीदेवी कि यह घटना दिनांक 19/11/2024 कि सदवा निवासी बापू डामोर अपनी अवयस्क पुत्री को मोहन नानसिह सिंगाड द्वारा अपने साथियो के साथ बलपूर्वक लड़की कि माॅ सुगा के सामने लेकर भागे मॉ ने विरोध किया तो मॉ के साथ मारपीट करी

पिडीत परिवार थाने पर जाकर रिपोर्ट लिखवाने जाता हैथाने पर जन्म प्रमाणपत्र लेकर बुलवाए गये  तो प्रधान आरक्षक सुबे सिंह डुडवे द्वारा लड़की के पिता के साथ गाली-गलौज कर अन्दर करने कि धमकी दी गई यह घटनाक्रम सदवा गाॅव के तडवी मेसु भूरिया के सामने हुई  तडवी ने बिच बचाव कर पिडीत परिवार को थाने बाहर लाऐ

यह घटनाक्रम आज दिनांक 02/01/25 कि है करीब दोपहर 2  से 3 बजे के बिच घटी यह थाने के कैमरो मै कैद हो गई

Trending