अलीराजपुर

अलीराजपुर – मीशन D 3 को लेकर चांदपुर में बड़ी बैठक संपन्न , 25 पंचायत एवं 30 गांव की सयुंक्त बैठक हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – मीशन D 3 हेतु आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत चांदपुर में लगभग  20 – 25 पंचायत एवं 30 गांव की संयुक्त बैठक संपन्न हुई , इस बड़ी बैठक में फलिये – फलिये गांव – गांव से पटेल, पुजारा , तड़वी , कोतवाल , चौकीदार , सरपंच , पंच , जनपत सदस्य , कर्मचारी एवं गांव के बड़े बुजर्गो लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुऐ। सभी अतिथियों ने बाबा साहब अंबेडकर, टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर   नमन किया , जिसमे भदु पचाया नें बताया की अपने आदिवासी समाज में ज्यादा दहेज लेना, ज्यादा डीजे लाना और विदेशी दारू को कम करना बहुत जरुरी हैं ताकि अपने आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति सुधर सके, जिससे अपना आदिवासी समाज मजबूत होगा , भील सेना प्रमुख शंकर बामनिया नें बताया की डीजे, दहेज, दारू अपने आदिवासी समाज को बर्बात कर रहा हैं और आदिवासी की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैं, शिक्षा से बिछड़ रहा  हैं, आदिवासी समाज की मजबूती के लिये डीजे, दारू, दहेज को नियंत्रित करना बहुत जरुरी हैं  , D3 – के संयोजक नितेश अलावा जी नें कहाँ की मीशन D3 अर्थात डीजे दारू,दहेज होता हैं डीजे से नुकसान बहुत हो रहा हैं इसको रोकना चाहिये , अंग्रेजी दारू पिने से व्यक्ति स्वयं भी बर्बाद होता है ।

Trending