अलीराजपुर – नर्मदा परिक्रमा करने निकले गुरुदेव विवेक जी गुरुवार को ग्राम बखतगढ़ पहुंचे उन्होंने गुजरात की सीमा से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश किया जहां पर उनकी अगवानी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत व गोविन्द अवास्या (मण्डल अध्यक्ष छकतला) , सकरीया कनेश(सरपंच) , राजू कनेश,सुरपसिह कनेश, रमेश कनेश , प्रदीप पंवार , विनोद सोलंकी , नरेश अवास्या , मोहन जी (जनपद सदस्य) , भक्तों ने उनके स्वागत में ढोल – ढमाकों के साथ फूल बरसाए ।