झाबुआ

सकल हिन्दू समाज की बैठक 3 जनवरी, शुक्रवार रात 8 बजे से, 4 जनवरी रात 8.30 बजे से शहर में निकाली जाएगी संध्याकालीन फेरी…..

Published

on



झाबुआ। उत्तरप्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के एक वर्ष होने के उपलक्ष में सकल हिन्दू समाज द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 दिवसीय भव्य आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को किए जा रहे है।
जानकारी देते हुए हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि 10 जनवरी को प्राचीन श्रीराम मंदिर राजवाड़ा पर शाम 6 बजे से जिले के भगत समाज की टोली द्वारा भजन-किर्तन (भजन संध्या) का आयोजन होगा। द्वितीय दिवस 11 जनवरी 9 से 10 बजे तक श्रीराम नाम हवन बाद पूर्णाहूति होगी। 10.30 बजे से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचने पर दोपहर 12 बजे श्रीराम दरबार की महाआरती होगी। पश्चात् मोहनभोग का प्रसाद समस्त भक्तजनांे को वितरित किया जाएगा। शाम 7.30 बजे से श्रीराम दरबार की आरती पश्चात् सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है।
4 जनवरी से संध्याकालीन फैरी निकाली जाएगी
उक्त आयोजन को लेकर सकल हिन्दू समाज की चौथी एवं अंतिम बैठक 3 जनवरी, शुक्रवार रात 8 बजे से पैलेस गार्डन पर आयोजित होगी। इसके बाद 4 से 9 जनवरी तक प्रतिदिन साढ़े 8.30 बजे से शहर के अलग-अलग निर्धारित मार्गों पर संध्याकालीन फैरी निकालकर धर्म जागरण एवं दो दिवसीय आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। समिति अध्यक्ष श्री चतुर्वेदी ने सकल हिन्दू समाज सहित शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों एवं धर्मप्रेमी जनता से बैठक तथा संध्याकालीन फैरी मंे अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल और भव्य बनाने हेतु अपील की है।

Trending