अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर / एसपी की समझाइश पर भाभरा बंद स्थगित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – आज रात्रि 11:00 बजे कलेक्टर और एसपी थाना चंद्रशेखर आज़ाद नगर पहुंचे,साथ में एसडीओपी जोबट ,तहसीलदार भाभरा भी थाना पहुंचे ।थाने पर आए नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व व्यापारीगण से अधिकारियों द्वारा सकारात्मक चर्चा की गयी ।एसपी ने समझाया की पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और यहां से जांच दल आरोपीया को पकड़ने के लिए रवाना हो गया है ,प्रकरण की गंभीरता से विवेचना की जा रही है । कलेक्टर व एसपी की समझाइश के बाद राम मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा कल होने वाले नगर बंद को स्थगित कर दिया गया है ।

Trending