अलीराजपुर

अलीराजपुर – कस्बा चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बंद का रहा मिला जुला असर , एसडीओपी नीरज नामदेव , तहसीलदार सहित पुलिस बल मोके पर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कल दिनांक 03.01.2025 को सर्व हिंदू समाज द्वारा मंदिर में घटित घटना को लेकर कस्बा बंद का आह्वान किया गया था,जो थाने पर आयोजित शांति समिति की बैठक के बाद स्वैच्छिक घोषित कर दिया गया और रात्रि 11:00 बजे कलेक्टर और एसपी के थाना चंद्रशेखर आज़ाद नगर पहुंचने व नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व व्यापारीगण से सकारात्मक चर्चा के बाद सर्व हिंदू समाज द्वारा नगर बंद को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था , आज कस्बा चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला , सुबह से ही फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी व नाश्ते की दुकान खुली रही,रोज मर्रा की आवश्यकता वाली वस्तुयें तथा मेडिकल स्टोर भी खुले रहे,किसी भी व्यापारी द्वारा बंद का समर्थन नहीं किया गया,सभी व्यापारियों के द्वारा अपनी इच्छा व विवेक से अपनी -अपनी दुकानें बंद अथवा खुली रखी गई , इस दौरान कस्बे में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पायी गई, एसडीपीओ , तहसीलदार सहित 03 थाने के थाना प्रभारी व लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है ।एसडीपीओ नामदेव ने बताया कि पुलिस के द्वारा प्रकरण की गंभीरता से विवेचना की जा रही है,दबिश के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है,कानून हाथ में लेने वाले किसी भी तत्व को बख़्शा नहीं जाएगा , एसडीओपी ने सभी से पुलिस का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।

Trending