श्रीमती प्रिती चैहान को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मनोनित।
झाबुुुआ । राज्य सरकार द्वारा किशोर न्याय बालको की देखरेख और सरंक्षण) अधिनियम 2015 (संशोधन 2021) की धारा 27 की उपधारा 1 तथा(किशोर न्याय नियम2022(नियम 2016)नियम 88(10)तहत झाबुआ जिले के लिये श्रीमती प्रिति चैहान को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में आगामी तीन वर्ष की अवधि के लिये अध्यक्ष तथा श्री चंचल भंडारी,श्रीमती सपना भट्ट एवं श्रीमती पूजा चैजहान को सदस्य के रूप में पदांिकित किया है।
श्रीमती प्रीति चैहान जहां समाज सेवा के क्षेत्र में नगर में अपना विशिष्ठ स्थान रखती है, वही उन्होने बच्चों के लिये बाल विकास के रूप् में भी सेव0ाये दी है। श्रीमती चैहान को जिले के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बनने पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्रर सुश्री निर्मला भूरिया, प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चा अध्यक्ष कलसिंह भाबर, शैलेष दुबे, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष भानू भूरिया, प्रवीण सुराणा, महिला भाजपा अध्यक्षा श्रीमती सोनी, ओम प्रकाश शर्मा, आदि ने श्रीमती प्रिती चैहान को बधाईया दी है।
उन्होने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं महिला एवं बाल कल्याण केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया कमा आभार व्यक्त करते हुए सौपे गये दायित्व को पूरी सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाह करने का विश्वास दिलाया है ।