आलीराजपुर – जिले के नानपुर में मिशन D-3 को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें आसपास के करीब 45 से अधिक गांवों से पटेल,चौकीदार,सरपंच सहित सैकड़ो लोगों ने देजा,दारू और डीजे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शामिल हुए , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि आप सब सपथ ले की हम समाज को बचाने के लिए दहेज,दारू और डीजे से बचेंगे हम अपने समाज के कार्यक्रमो में उज्जैन इंदौर से आ रही मदिरा का सेवन नहीं करेंगे विदेशी शराब पे प्रतिबंध लगायेंगे दहेज के रोक के लिए फलिया फलिया अभियान चलायेंगे,डीजे का प्रयोग नहीं करेंगे जिससे हमारे समाज में लोगो में समझदारी बनेगी उन पैसे को बचत कर हम अपने बच्चों के शिक्षा में पढ़ाई में लगायें समाज शिक्षित होगा तो हमारा समाज सुधरेगा समाज को शादी के बाद अत्यधिक कर्ज झेलने की वजह से घर छोड़कर गुजरात जाना पड़ता है!! पालायन के लिए जाना पड़ता है इसलिए कर्ज मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने की बात कही।इसमें कई उदाहरण देकर समाज के संपूर्ण क्षेत्र में एक समान दहेज करने के अलावा डीजे एक से अधिक न बुलाए साथ ही कहा की बिरसा मुण्डा मूर्ति स्थापना करने के कहा की मैं घोषणा करता हूँ आप लोग कमेटी बना लें तय कर लें कहाँ लगाना भगोरिया के पहले स्थापित करेंगे हम सब धूम-धाम से बनायेंगे ढोल मांदल के साथ नाचेंगे गायेंगे पर दारू नहीं पियेंगे कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।