झाबुआ – जिला मुख्यालय पर समस्त मीडियाकर्मियों के लिए प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन , शहर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड पर किया जा रहा है यह क्रिकेट टूर्नामेंट 10 व 11 जनवरी को खेला जाएगा । जिसमें जिले के राणापुर , मेघनगर , थांदला, पेटलावद , झाबुआ आदि से करीब 8 टीमें हिस्सा ले रही है दो ग्रुपों में टीमो को विभाजित किया गया है । इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर आज झाबुआ मीडिया ट्रॉफी का अनावरण किया गया । इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व राशि प्रदान की जाएगी । टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच , मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट बॉलर , बेस्ट फील्डर को भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर समस्त मीडियाकर्मियों उपस्थित थे ।