अलीराजपुर

अलीराजपुर – यूथ स्पोर्टस क्लब सोड़वा के तत्वाधान मे विधायक ट्राफी का आयोजन , विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – युवा स्पोर्ट्स क्लब सोड़वा के तत्वाधान मे आज सोड़वा विकासखंड मे विधायक ट्राफी क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया , जिसमे कुल 31 टीमें हिसा ले रही है , टूनामेंट मे प्रथम पुरुस्कार 41000 रूपए अलीराजपुर विधायक एवं केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान की और से एवं द्वितीय पुरुस्कार 21000 रुपए रखा गया है , आज रात्रिकालीन विधायक ट्राफी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान , जिला पंचायत प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत , सोंडवा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया , भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र मोरी , सोंडवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत , सोंडवा सरपंच शिव ठाकुर , रवि डावर , निलेश सस्तिया उपस्थित रहे , उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और अपने संबोधन में खेल के प्रति युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।

Trending