झाबुआ

सबको साख सबका विकास कार्यक्रम के हितग्राहियों को सांसद प्रतिनिधि ने किए प्रमाण पत्र वितरित..

Published

on

झकनावदा:- आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा पर प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि योजना के हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र सांसद प्रतिनिधि एवं अतिथियों द्वारा वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले यही हमारा लक्ष्य है जो भी फॉर्म भरना चाहे वह पशु चिकित्सालय डेयरी मे जमा कर सकते हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने कहा जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है किसानों के हित में हमारे मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं 0% ब्याज पर हमारे किसान भाइयों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है और अभी ₹800 करोड की राशि किसानों को पशु लोन एवं दुग्ध डेयरी लोन के लिये दी गई है जिससे हमारा किसान सक्षम और सुदृढ़ बन सके सरकारी संस्था में किसानों को हर योजनाओं का लाभ मिले यही हमारा लक्ष्य है

झकनावदा व बोलासा संस्था में 134 हितग्राहियों को मिला लाभ

झकनावदा संस्था के अंतर्गत झकनावदा और बोलासा संस्था के 134 हितग्राहियों को 0% ब्याज पर पशु एंव दुग्ध डेयरी ऋण उपलब्ध कराया गया है जिसमें 50 लॉख रुपए का ऋण वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकुॅवर पडियार, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड,युवा नेता परीक्षितसिंह राठौर, मांगीलाल पडियार, मुकेश कोठारी, शाखा प्रबंधक जगदीशचन्द्र चौहान, संस्था पर्यवेक्षक दिनेश खतेड़िया, सुरेंद्रसिंह पंवार, रतनलाल सीरवी, आयदान चोयल, रवि कुमार राठौड़, नंदकिशोर दय्या आदि इस अवसर पर संस्था के कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक हरिराम पडियार ने किया एवं आभार भरतसिंह राठौर ने माना।

Trending