झाबुआ

सांसद श्री डामोर द्वारा मेघनगर विकास खण्ड में नलजल प्रदाय योजना की पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया…

Published

on

झाबुआ-। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा जिले के मेघनगर विकास खण्ड के विभिन्न गावों में नल जल प्रदाय योजना की पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों पर 3 करोड 70 लाख 24 हजार रूपये की लागत आएगी। इस योजना के तहत ग्राम गडुली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम गडृली में 41.07 लाख रूपयें, किशनपुरा में 46.94 लाख, घोसलीया बड़ा में 23.85 लाख, खच्चर टोड़ी में 35.06 लाख रूपये के राशि के कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार कांजली डुंगरी स्कूल परिसर में काजली डुंगरी में 29.39 लाख रूपये, झाडकी रोड़ी में 10.42 लाख रूपये, पंचायत भवन बैड़ावली में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम बैडावली में 68.31 लाख रूपये अगराल पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अगराल में 49.58 लाख रूपये, हाईस्कूल परिसर सजेली नरसिंगपुरा में आयोजित कार्यक्रम में 37.48 लाख रूपये और सजेली सूरजी मोगजी पंचायत भवन के पास 28.14 लाख रूपये की लागत के कार्य का भूमिपूजन किया गया। श्री डामोर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना हर घर नल से जल पहुचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरूआत की गई । इस मिषन के अन्तर्गत 2024 तक हर घर को नल के माध्यम से शुद्व जल प्राप्त होगा। तथा शुद्व जल पीने से 80 प्रतिशत बीमारीयो का निदान होगा जिससे हमारी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मे सुधार आयगा। जो की हमारे समाज देश की उन्नती मे एक बहुत बढा योगदान हेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शान्ती राजेश डामोर, विधायक श्री वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष मेघनगर श्रीमति सुशिला प्रेम भाबर, पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाबोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सलाहकार श्री दुलिया बामनिया ने किया तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन.एस.भिडे़ ने आभार व्यक्त किया।

Trending