झाबुआ

सहायक संचालक जनसंपर्क द्वारा ग्राम पंचायत ढेकल बड़ी तथा आमली फलिया का अवलोकन

Published

on


आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश
झाबुआ, 8 दिसम्बर 2020। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार सहायक संचालक जनसंपर्क श्री बी.एस.रावत द्वारा ढेकल बडी कलस्टर की ग्राम पंचायत ढेकल बड़ी तथा आमली फलिया का अवलोकन किया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड की स्थिति की समीक्षा की और कार्ड बनाने के कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। पटवारी सुश्री पूजा अवसारी ने अवगत कराया की फूलधावडी, महूडी डूंगरी, डुमपाड़ा, कागझर, टिकड़ी, पिपलीपाड़ा तथा ढेकल में अब तक 720 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा चुके है। मंगलवार को दोपहर 1ः30 बजे तक 27 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और ग्राम पंचायत ढेकल बड़ी में टिम द्वारा आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
इसी तरह आमली फलिया ग्राम पंचायत में 26 नवम्बर 2020 से अब तक 372 आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक 10 कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सचिव श्री राजेन्द्र गौड़ ने अवगत कराया कि इस अभियान से पहले 245 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस ग्राम पंचायत में 2 हजार 500 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध अब तक 617 आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा चुके है। शेष हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया सतत जारी है। पटवारी तथा सचिव ने अवगत कराया की क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों में प्रचार-प्रसार किया गया है। जिससे ग्रामीणजन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित हुए हैं और कार्ड बनाने के लिए उत्साह पूर्वक लोग आगे आ रहे है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान अवगत कराया की शासकीय मैदानी अमले द्वारा इस योजना के तहत मात्र 30 रूपये में कार्ड बन रहे है और इस योजना का लाभ 5 लाख रूपये तक का मिलेगा। इस लाभ को देखते हुए ग्रामीणजन कार्ड बनवाने के लिए उत्साह पूर्वक प्रेरित हो रहे है।

Trending