झाबुआ

समग्र जैन समाज का विश्वव्यापी सामायिक फेस्टिवल 3 जनवरी को

Published

on

झाबुआ- अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेयुप झाबुआ द्वारा संपूर्ण जैन समाज के सहयोग से 3 जनवरी 2020 रविवार को विश्व स्तरीय जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन प.पु.विदुषी साध्वी श्री विद्वदगुणा श्रीजी म.सा. एव प.पु साध्वी श्री रश्मि प्रभा श्री जी म.सा. के सानिध्य में स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर में सुबह 9:00 से 10:00 बजे आयोजित किया जा रहा है ।

यह जानकारी देते हुए तेयुप झाबुआ के अध्यक्ष उमंग कांसवा व सचिव प्रमोद कोठारी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में एव प.पु.विदुषी साध्वी श्री विद्वदगुणा  श्रीजी म.सा. एव प.पु साध्वी श्री रश्मि प्रभा श्री जी म.सा. के सानिध्य में जैन समय फेस्टिवल का आयोजन रविवार सुबह 9:00 से 10:00 बजे स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें स्थानीय जैन धर्म के जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ,श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ ,श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री सकल दिगंबर जैन समाज ,जैन सोशयल ग्रुप मैत्री के सहयोग से सामायिक फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैन धर्म के तमाम पंतो, संप्रदायों के श्रावक श्राविकाएं अपने धर्म संघ की आराधना पद्धति व विधि अनुसार अपने निवास स्थलों ,देहरासरो आराधना भवनो आदि सभा भवनों में एक ही दिन एक ही समय ,सामायिक आराधना करेंगे । स्थानीय स्तर पर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल ,युवक परिषद कन्या मंडल ,किशोर मंडल के साथ साथ संपूर्ण जैन समाज के सहयोग स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय भवन में सामायिक के साथ नवकार महामंत्र का जाप आत्म शुद्धि ,विश्व शांति , एकता व मैत्री के के उद्देश्य को लेकर लिए किया जाएगा । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ सभा झाबुआ ने जैन धर्म की सभी स्थानीय संस्थाओं से आह्वान किया है कि 3 जनवरी को सुबह 9:00 से 10:00 के मध्य सामायिक के साथ नवकार महामंत्र का जप करें ।

Trending