झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा विधानसभा 193 में भाजपा के प्रत्यशाी जीएस डामोर के समर्थन में शनिवार को झाबुआ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर महिलाओं को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल निशान पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड विजय दिलानें के लिये व्यापक जन संपर्क किया । भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री राधा वसुनिया ,राणापुर मंडल अध्यक्ष ज्योति जोशी ,आशा सोनी , राणापुर ग्रामीण मंडल के महामंत्री सरदार सिंह वसुनिया सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में माेरढूंढिया पंचायत , कहूडा पंचायत में घर घर जाकर जन संपर्क किया तथा महिलाओं से आव्हान किया कि वे स्वयं के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी महिलाओं के कल्याण के लिये ढेरो योजनायें एवं कार्यक्रम लागू करके लाभान्वित करने वाली भारतीय जनता पार्टी के शिक्षित, अनुभवी, प्रशासकीय अनुभव रखने वाले, जीएस डामोर को कमल चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर उन्हे प्रचंड मतों से विजयी बनाये । श्रीमती आरती भानपुरिया ने ग्रामीण मतदाताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल है जिससे किसानों की पूरी चिंता है गरीबों के उत्थान एवं समृद्ध बनाने के लिए ढेरों योजनाएं लागू करने के साथ ही पूरे अंचल में शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए हैं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उज्जवला योजना लागू करके रसोई के धूप से मुक्ति दिलाई | बिजली के बिल में कटौती करके मात्र ₹200 की दर से बिजली दी जा रही है किसानों को 0% की दर पर ऋण दिया गया है श्रीमती भानपुरिया ने ग्रामीण मतदाताओं से कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने हेतु अपील की है |