झाबुआ

स्व. श्री राजेश बाहेती को जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा श्रृद्धाजंली दी गई

Published

on


झाबुआ, 5 जुलाई 2021। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर दिनांक 30.06.2021 को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में स्व.श्री राजेश बाहेती जी के राजनैतिक दबाव के कारण आत्महत्या किये जाने के संबंध में माननीय मुख्य मंत्री जी मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दिया गया था। आज सामूहिक अवकाश के लिये ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन को दिया गया।
आज दिनांक 5 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ मध्य प्रदेश के आव्हान पर प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त उपायुक्त स्तर के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे एवं श्रृद्धाजंली सभा का आयोजन जनपद मुख्यालय पर किया गया। श्रृद्धाजंली सभा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन भी उपस्थित थे एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा एक दिवस का सामुहिक अवकाश लेकर श्रृद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया और एक दिवसीय उपवास रखते हुए इस संबंध में शासन संबंधी अपनी मांगों को रखा गया। इस सामूहिक उपवास कार्यक्रम में जिला पंचायत झाबुआ के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री जोशुवा पीटर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री रामचन्द्र हालू, झाबुआ श्री चंदरसिंह मण्डलोई, मेघनगर श्री बी.एस.रावत, रामा श्री एम.एल.टॉक, पेटलावद श्री नानसिंह चौहान एवं जिला पंचायत से श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Trending