झाबुआ नगर के बोरी बंगले के पीछे के क्षेत्र में निवास करने वाले शंकर भूरिया उम्र 50 वर्ष द्वारा थाना कोतवाली झाबुआ में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में शंकर भूरिया द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि दिनांक 8 जुलाई 2021 को जब शंकर की बेटी एवं उसकी बहनें घर से पानी भरने के लिए जा रही थी, तब आरोपी द्वारा सीटी बजाकर एवं गलत शब्द बोल कर छेड़खानी की गई। उक्त घटना लड़की के पिता शंकर भूरिया के सामने घटित हुई जो वहां बकरियां चारा रहे थे, जिसके चलते शंकर भूरिया द्वारा आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया। जवाब में आरोपी द्वारा गाली गलौज की गई । अपने घर की बच्चियों को छोड़ जाने एवं गाली गलौज के चलते शंकर भूरिया द्वारा आरोपी को थप्पड़ मारे जाने की बात पुलिस को बताइ गई। शंकर भूरिया द्वारा दिए गए बयान के अनुसार युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी द्वारा फोन कर पहले अपने पिता एवं बाद में अपने काका को मौके पर बुलाया गया। आरोपी के काका द्वारा मौके पर आने के उपरांत शंकर भूरिया जाति शेड्यूल कास्ट को जाति सूचक शब्द बोलकर मां बहन की अश्लील गालियां दी गई एवं सरेआम विजयस्तम्भ से दिलीप गेट जाने वाले मुख्य मार्ग पर अपने निजी वाहन से धारदार तलवार निकालकर शंकर भूरिया को जान से मारने का प्रयास किया गया।घटना के चलते मैं रोड पर भीड़ जमा होने लगी। आरोपी के पिता द्वारा आरोपी के काका को पकड़ा गया जिसके चलते तलवार का वार विफल हुआ और शंकर भूरिया की जान बच पाई। शंकर भूरिया द्वारा अपने पुत्र आशीष भूरिया के साथ जाकर थाना कोतवाली झाबुआ में उक्त घटना की सूचना दी गई एवं सबूत के रूप में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज के आधार पर अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया गया। थाना कोतवाली झाबुआ के थाना प्रभारी सुरेंद्र गाडरिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 12 जुलाई 2021 को छेड़छाड़ करने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने एवं जान से मारने का प्रयास करने के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फरियादी शंकर भुरिया द्वारा पूरे परिवार की ओर से झाबुआ पुलिस को त्वरित एवं न्याय पूर्ण कार्रवाई करने हेतु पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। वीडियो संलग्न। टीम प्रादेशिक जन समाचार