झाबुआ, 14 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, डीएचओ डॉ. श्री निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, डॉ. श्री एस.एस. गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री भारत सिंह बिलवाल, जिले के समस्त बीएमओ, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चौहान एवं श्रीमती वर्षा चौहान, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा एवं बडी संख्या में डॉक्टर्स भी उपस्थित थे। कायाकल्प के अंतर्गत अस्पताल को स्वच्छ एवं सुंदर एवं शासन के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार संस्था विकसित कर 70 प्रतिशत स्कोर अर्जित करने पर शासन द्वारा प्रतिवर्ष पुरूस्कार दिया जाता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के अस्पतालों को सुंदर और स्वच्छ इस तरह से बनाए जैसे की आपका घर है। नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र मैं स्वच्छ वातावरण तैयार करें। शासन आपको इस हेतु सम्मानित भी करता है। इसलिये आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। शासन द्वारा इस योजना में 50 हजार का पुरूस्कार घोषित किया है। जिसे आपकों खरा उतरना है। कार्यशाला धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त की गई। संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।