धार

सामूहिक वृक्षारोपण किया

Published

on

धार 22 जुलाई 2021ध् महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार
को सामुहिक वृक्षारोपण के तहत् 3858 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियोंए सामाजिक कार्यकर्ताओंए पत्रकारए परियोजना अधिकारी आदि की उपस्थित में वृक्षारोपण किया गया। जिसने एकीकृत बाल विकास परियोजना कुक्षी की 223 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 578ए डही के 283 केन्द्रों पर 588ए निसरपुर के 167 केन्द्रों पर 342ए बाग के 281 केन्द्रों पर 724ए सरदारपुर क्रण् 1 के 215 केन्द्रांे पर 826ए सरदारपुर क्रण् 2 के 214 केन्द्रों पर 792ए तिरला के 186 केन्द्रों पर 896ए धार शहरी के 85 केन्द्रों पर 248ए धार ग्रामीण के 181 केन्द्रों पर 512ए नालछा के 387 केन्द्रों पर 1186ए उमरबन के 312 केन्द्रों पर 996ए मनावर के 275 केन्द्रों पर 897ए गंधवानी के 378 केन्द्रों पर 1128ए धरमपुरी के 305 केन्द्रों पर 1106ए बदनावर क्रण् 1 के 236 कन्द्रों पर 848 एवं बदनावर क्रण् 2 के 130 केन्द्रों पर 650 पौधे लगाये गये। लगाये गये 12317 पौधों में नींबूए आमए पपीताए जामए सूरजना आदि पौधे शामिल हैं। इनसे आंगनवाड़ी केन्द्र के हितग्राही बच्चोंए गर्भवती एवं धात्री माताओं को लाभान्वित किया जावेगा।

Trending