धार

सीएम हेल्प लाईन में 8 वे स्थान पर हैए हमे टॉप पर आने का प्रयास करना है कलेक्टर आलोक कुमार सिंह

Published

on

सभी डिपार्टमेंट अभी से सीएम हेल्पलाईन पर फोकस करें प्रदेश में जिले की रैंकिग और बेहतर करें .श्री सिंह
धार 26 जुलाई 2021ध् हमारा जिला अभी सीएम हेल्प लाईन में 8 वे स्थान पर हैए हमे टॉप पर आने का प्रयास करना है। सभी डिपार्टमेंट अभी से सीएम हेल्पलाईन पर फोकस करें। यह निर्देष कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने फेल ट्रांसजेक्षन पर विषेष ध्यान देकर उनका निराकरण करें। किसी भी स्थिति में कोई षिकायत नॉन अटेंडेट होकर अगले लेवल पर न जाएए इस पर विषेष ध्यान दिया जाए। ब्लॉक लेवल पर सीएम हेल्प लाईन की षिकायतों के निराकरण के शेड्यूल बनाकर लगातार केम्प लगाए जाए। पंचायत लेवल पर बडे डिपार्टमंेट इसमें अच्छा कार्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग पौधारोपण के लिए दिए गए लक्ष्य को शत् प्रतिषत पूर्ण करें। उद्योग विभाग जिले में 2 यूनिट डेवलप करंे जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। जिले में लगाए जा रहे सभी ऑक्सीजन यूनिट की लगातार मॉनीटरिंग की जाए और उसकी अपडेट जानकारी उपलब्ध कराए। जिन विभाग द्वारा जिले में अच्छे कार्य किए जा रहे है उनकी जानकारी संग्रहित एक स्टोरी बनाकर रखें। उर्वरक की उपलब्धता जिले में सभी जगह होती रहे। साथ ही इसके मुवमेंट की लगातार मॉनीटरिंग की जाए।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आषीष वषिष्टए अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे

Trending