रतलाम 27 जुलाई 2021ध् जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयए सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है। बेसलाइन सर्वे के अनुसार व्यक्तिगत शौचालय 129641 निर्माण पर शत.प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की जा चुकी है। बेसलाइन सर्वे से छूटे हुए घरों में 16146 शौचालय निर्माण किए जा चुके हैं। वर्ष 2020.21 में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्मित किए जा चुके हैं जो 56 के लक्ष्य के करीब है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ओडीएफ प्लस हेतु चयनित 158 ग्रामों की ग्राम स्तरीय कार्ययोजना स्वीकृति के पश्चात प्रगतिरत है।