झाबुआ

हेपेटाइटिस मुक्त मध्यप्रदेष

Published

on

झाबुआ, 28 जुलाई 2021। दिनांक 28.07.2021 विष्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। डां जे.पी.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डां.संदीप चैपडा नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले को हेपेटाइटिस बीमारी से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है ।
हेपेटाइटिस बीमारी कैसे फेलती है
हेपेटाइटिस बी और सी (पीलिया रोग ) हो सकता है। गोंदने की प्रक्रिया। असुरक्षित यौन संबंध । र्दूिषत भोजन के सेवन से (हेपेटाइटिस ए ओर ई से पीलिया हो सकता है द्ध दूषित पानी पीने से।
हेपेटाइटिस रोग से बचने के उपाय
1. रक्त एवं उत्पादों का उपयोग केवल लायसेंस प्राप्त रक्त बैंक से करे ।
2. सुई रेजर ब्लेड टुथब्रष एवं टावेल आदि दुसरे के साथ साझा न करे ।
3. सुरक्षित यौन संबंध एवं निरोध (कण्डोम ) का प्रयोग करे ।
4. बच्चे का जन्म होने के उपरांत 24 घंटे के अंदर हेपेटाइटिस बी (पीलिया) टीका के साथ भ्ठप्ळ का टिका लगवाये ।
5. घर का अच्छे से पका भोजन खाए,हाथों को अच्छे से धोये ।
6. उबला पानी ठण्डा कर दिये ।
7. हेपेटाइटिस सी से ग्रसित रोगीयों में से अधिकतर रोगी उपचार से ठीक हो जाने है ।
8. हेपेटाइटिस बी का टिकाकरण उपचार संभव है। बच्चों का टिकाकरण अवष्य करवाये ।
9. हेपेटाइटिस का इलाज नही करवाया तो गंभीर हो सकता है केंसर भी हो सकता है ।
10. संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत

Trending