अलीराजपुर

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुईकलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की

Published

on

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की
अलीराजपुर, 30 जुलाई 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2021 के मुख्य समारोह की तैयारियों एवं आयोजन संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयेाजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोविड -19 के मद्देजनर प्राप्त दिषा निर्देषानुसार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्ण गरिमामय ढंग से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित किये जाने संबंधित दिषा निर्देष दिए। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन खेल परिसर अलीराजपुर में होगा। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम मंे माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन होगा। तत्पष्चात परेड में एसएएफ, होमगार्ड, वनरक्षक, एसपीसी बल आदि सम्मिलित होंगे। तत्पष्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण को सम्मानित किया जाए। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय एवं समस्त षिक्षण संस्थाओं में प्रातः 8 बजे निर्धारित समय पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया जाएगा। कोविड -19 के मद्देनजर प्राप्त दिषा निर्देषानुसार उक्त कार्यक्रम में बच्चे सम्मिलित नहीं होंगे। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथिगण की उपस्थित में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य शासन से प्राप्त दिषा निर्देषानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर संबंधित अधिकारीगण शाॅल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित करेंगे। बैठक मंे कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने उक्त निर्देष देते हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों एवं अन्य आवष्यक दिषा निर्देषों के साथ संबंधित विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपे। कोविड -19 के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन नहीं होगा। स्वतंत्रता दिवस के तहत समस्त शासकीय कार्यालयों पर रोषनी की जाएगी। उक्त संबंधित निर्देष समस्त विभाग प्रमुखों को दिए गए। समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देष दिए गए कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के नामों की सूची 7 अगस्त 2021 तक प्रस्तुत की जाए।

Trending