रतलाम 31 जुलाई 2021/ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के रतलाम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विगत 1 जुलाई से 31 अगस्त तक किसान संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी.आर. रामाकृष्णा नायक ने बताया कि अभियान में शाखा स्तर पर किसानों के ओवरड्यू केसीसी खातों का नवीनीकरण किया जावेगा ताकि सरकार द्वारा प्रदत्त ब्याज अनुदान (Interest Subvention) एवं फसल बीमा के लाभ से वंचित होने से बचा जा सके और किसानों को शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। साथ ही एनपीए खातों में भी किसानों को छूट प्रदान कर बैंक की समझौता योजना के तहत लाभ प्रदान करके पुनः ऋण प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जावेगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया ने बताया कि अभियान में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीयन करके सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अटल पेंशन योजना में खाता खोलकर वृद्धावस्था में पेंशन द्वारा जीवन यापन को सुदृढ़ बनाया जाएगा। सभी किसान भाइयों से निवेदन किया गया है कि अभियान का लाभ उठाएं।