अलीराजपुर

‘‘अन्नोत्सव‘‘ 7 अगस्त को आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने दिये निर्देश

Published

on

अलीराजपुर, 4 अगस्त 2021 – प्रदेश के साथ ही जिले में 7 अगस्त, 2021 को ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न के मान से 10 किलो के बैग में पात्रता अनुसार निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देशानुसार ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह जिले की समस्त 298 उचित मूल्य दुकानों में 7 अगस्त, 2021 को एक साथ प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह राशन संबंधित उपभोक्ताओं को नियमित मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा। योजनान्तर्गत के तहत जिले के एक लाख 24 हजार एक पात्र परिवारों के 6 लाख 81 हजार 322 सदस्य लाभांवित होंगे। ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह की टेग लाईन ‘‘भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी – धन्यवाद मोदी जी‘‘ है। ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोहपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन की होगी। जिले में ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिये जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानवार कुल 298 हेतु नोडल अधिकारियों नियुक्त किया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के मद्देनजर बैग की उपलब्धता के आधार पर ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह के दिवस प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में 100-100 हितग्राहियों को बैग में राशन दिया जाएगा। आमजन http://cmevents.mp.gov.in/event-registration लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर कार्यक्रम से लाईव जुड़ सकते हैं। जिले में अन्नोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
फोटो:- 1. अन्नोत्सव की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही है।

Trending