झाबुआ

‘‘अ से अक्षर‘‘ अभियान तथा ‘‘एनिमिया मुक्त झाबुआ‘‘

Published

on

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
झाबुआ, 05 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में दिनांक 4 अगस्त 2021 को सांय 5 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई। यह बैठक पूर्व में दिनांक 26.07.2021 को अ से अक्षर अभियान तथा एनिमिया मुक्त झाबुआ के संबंध में बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में दिये गये निर्देशानुसार इस अभियान के विधिवत क्रियान्वयन हेतु एवं पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशानुसार इस संबंध में दिनांक 5.08.2021 को सायं 5 बजे आपके द्वारा अभी तक की गयी प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मुख्य रूप से एनजीओ के द्वारा अपनी कार्ययोजना एवं फिल्ड में किये जा रहे कार्यो को पीपीटी के माध्यम से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, जिला परियोजना समन्वयक श्री एल.एन.प्रजापति, सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, साक्षरता से श्रीमती अन्नु भाबर उपस्थित थे एवं एनजीओ में प्रमुख रूप से समावेश संस्था के डीसीओ श्री दुलेश्वर रोत एवं जितेन्द्र मालवीय जातर एजुकेशन एण्ड इन्फारमेशन सोसायटी से श्री जाॅन मण्डोरिया, सोसायटी आॅफ ब्रबुधन सिस्टर, सिस्टर हर्षा मेघनगर, संजना कोशिक मेनेजर थांदला, पेटलावद, शिवगंगा से श्री राजाराम कटारा विजय पाटीदार, टीओएफईजीजी झाबुआ, अभिषेक झा जिला प्रबंधक एजुकेटेट गल्र्स, श्री जिम्मी निर्मल, डीसी झाबुआ युनिसैफ एवं अन्य संबंधित एनजीओ के प्रतिनिधि एवं जिले के समस्त बीईओ और बीआरसी उपस्थित थे। आगामी बैठक दिनंाक 6 अगस्त को आयोजित की गई है।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending