धार 10 अगस्त 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन पर जिले में स्टाम्प वेंडर्स और ई-पंजीयन सेवा प्रदाताओं के कार्यालयों के निरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। सभी उप पंजीयक अपने-अपने क्षेत्रों में लायसेंस धारी स्टाम्प वेंडर्स और सेवा प्रदाताओं का निरीक्षण कर रहे है।
इसी कड़ी में मंगलवार को धार, बदनावर, मनावर एवं कुक्षी के स्टाम्प वेंडरों के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 7 स्टाम्प वेंडर्स को अनियमिताओं के लिए नोटिस देकर उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे एक सप्ताह जारी रहेगा। इन निरीक्षणों का उद्देश्य आम नागरिकों को तत्परता से सही मूल्य पर स्टाम्प की उपलब्धता कराना एवं मध्यप्रदेश स्टाम्प अधिनियम, 1942 (संशोधन 2014) का पालन सुनिश्चित कराना है।