धार। श्री सकल पंच राठौड़ समाज के उटावद दरवाजा स्थित भगवान श्री सत्यनारायण के मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य बुधवार 11 अगस्त से प्रारंभ होने वाला है। निर्माण कार्य का शुभ मुहूर्त में भगवान श्री सत्यनारायण की कथा एवं श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में 51 जोड़ों द्वारा 1 लाख 8 हजार आहुतियां डाली जाएगी। इसके पश्चात मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी। समाज अध्यक्ष गिरीश राठौड़ सेनापति ने बताया कि कोरोना महामारी काल में समस्त गतिविधियां बंद थी। अब समाजजनों के सहयोग एवं भगवान के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण का काम प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने महायज्ञ में जोड़े के साथ बैठकर आहुति देने के इच्छुक समाजबंधुओं से 10 अगस्त तक अपने नाम समाज से जुड़े सुरेश राठौड़, अंतिम राठौड़, धर्मेन्द्र राठौड़, दिनेश सर, जयसिंह राठौड़, धर्मेन्द्र राठौड़ पत्रकार, श्याम राठौड़ नौगांव, मुन्नालाल राठौड़, श्रीमती संगीता कमल राठौड़ को नोट कराने हेतु आग्रह किया है। इधर समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष पद पर सावन राठौड़ को मनोनित किया गया है। समाज अध्यक्ष श्री राठौड़ ने बताया कि सावन राठौड़ की नियुक्ति समाज के समस्त वरिष्ठजनों के परामर्श के साथ की गई है। उन्होंने नवयुवक मंडल अध्यक्ष के कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री सावन अपने कार्यकाल में समाज के युवाओं को संगठित करने के साथ समाज सशक्तिकरण में भूमिका निभाएंगे।