DHAR

सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 15 सितम्बर तक

Published

on

धार 12 अगस्त 2021/ परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत विकासखंड, जिला व राज्य स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक तथा सर्वाेत्तम कृषक समूह का वर्ष 2020-21 का पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन फार्म संबंधित विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ब्लाक तकनिकी प्रबंधक आत्मा से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर की शाम 6 बजे निर्धारित की गई है।
विकास खण्ड स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार के लिए कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषक विभागवार आवेदन कर सकेंगे। जो कृषक पहले इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है वे आवेदन नहीं करें।

योजना प्रावधान अनुसार विकास खण्ड स्तरीय सर्वाेत्तम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये, जिला स्तर पर सर्वाेत्म कृषक समुह को 20 हजार रूपये, जिला स्तर पर सर्वाेत्तम कृषको को 25 हजार रूपये तथा राज्य स्तर पर चयन होने पर 50 हजार रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से पुरस्कृत किया जाता है। इसकी चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लाक तकनिकी प्रबंधक आत्मा, क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं संबंधित विभाग उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी से सम्पर्क कर सकते है। आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरे हुये आवेदन बन्द लिफाफे में आवश्यक दस्तावेजो (बायोगेस निर्माण पत्र, स्वाईल हेल्थ कार्ड, कृषक भ्रमण, कृषक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जैविक उत्पाद, माइको न्युट्रेंट उपयोग प्रमाण पत्र, कृषि उपज विकय के मण्डी बील की छायाप्रती आदि) के साथ में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लाक तकनिकी प्रबंधक आत्मा में जमा कर सकते हैं। नियत दिनांक तक प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा। पात्र कृषकगण समय पर आवेदन प्रस्तुत करे।

Trending