धार, 16 अगस्त 2021/ वर्तमान में मौसमी बीमारी डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा मौसम में बदलाव के कारण तथा रूक-रूक कर हो रही वर्षा के कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देषानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिलेें में घर-घर जाकर पानी से भरें पात्रों/कंटेनरो, बेकार पडे़ टायर, कूलर का निरीक्षण कर लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करवा रहे है। इस कड़ी में सोमवार को जिले के ग्राम पटलावदीया, सगवाल, केसरपुरा, भोपावर, मियाखेड़ा, बड़ोदिया, सादलपुर, बाग, खड़की, पंचखेड़ा, मनावर में सर्वे किया गया। मलेरिया विभाग एवं पंचायत के समन्वय से ग्राम रानीपुरा, देदला, गंधवानी में मच्छरों के नियंत्रणा के लिए फॉगिंग मषीन से ग्राम में धुॅआ करवाया गया। जिला मलेरिया अधिकारी तथा जिला मलेरिया सलाहकार द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लार्वा विनिष्टकरण की गतिविधियों का निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा आमजनता से अपील की जा रही हैै कि डेेंगू के बचाव के लिए इन बातों पर विषेष ध्यान दिया जावे। जिसमें छत एवं घर के आस-पास अनुपयोगी सामग्री में बारिष का पानी जमा न होने दे, क्योंकि इनमें डेंगू फैलाने वाले एडिज मच्छर पैदा होते है। सप्ताह में एक बार अपनी टंकी, कंटेनर, बाल्टी, कूलर्स आदि का पानी खाली कर करें और दोबार पानी भरने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखाए। पानी के बर्तन, टंकियों आदि का ढककर रखें, हैण्डपंप के आस-पास पानी एकत्र न होने दे। घर के आस-पास के गड्डों को मिट्टी से भर दें। पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। मच्छर आमतौर पर घर के अंदर एवं घर के बाहर अंधेरे एवं नमीयुक्त जगह बर्तन पर घरों में अलमारी में जहॉ कपड़े लटके रहते है पर्दो के पिछे, फर्नीचर के नीचे लटके हुए वायर, रस्सी आदि पर छिप कर बैठते है। नियमित अपने घरों की साफ-सफाई की जावे। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। शाम को नीम की पत्तियों का धुॅआ करे तथा पूरी बांह क कपड़े पहने तथा बुखार आने पर अपने नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में खून की जॉंच अवष्य करवाये।