RATLAM

सोयाबीन में अफलन एवं वायरस लगने पर ग्रामीण विधायक ने अपर कलेक्टर से की मुलाकात

Published

on

रतलाम 16 अगस्त 2021/ रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप कुमार मकवाना ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे से मुलाकात कर चर्चा की।

विधायक श्री मकवाना ने अपर कलेक्टर को अवगत कराया कि मेरे क्षेत्र में कृषकों द्वारा बोई गई सोयाबीन की फसल में अफलन की स्थिति निर्मित हो गई है। साथ ही सोयाबीन फसल में पिला मोजक वायरस भी लग चुका है। सोयाबीन फसल की उम्र होने से सोयाबीन में पुनः फूल, फलियों की उम्मीद नहीं है, जिसके कारण क्षेत्र के कृषों को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका से इंकार नहीं कियका जा सकता है। विधायक श्री मकवाना ने सोयाबीन फसल में अफलन एवं वायरस लगने से फसल का सर्वे कार्य अविलम्भ प्रारम्भ किया जाए।

प्रतिनिधिमण्डल में श्री बाबूलाल कर्णधार, श्री दिनेश धाकड, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्री राकेश पाटीदार, श्री देवीलाल गुर्जर, श्री आनन्दीलाल राठौड, श्री राजेन्द्र लाला जाट, श्री करणसिंह मौर्य, श्री दिनेश चुण्डावत, श्री महेन्द्रसिंह राठौर, श्री समरथ पाटीदार, श्री सुरेश चौधरी, श्री मांगूसिंह, श्री भरत जाट, श्री पन्नालाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Trending