झाबुआ

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

झाबुआ, 16 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक 17 अगस्त को आजीविका भवन झाबुआ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें आवश्यक व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। आगामी कलेक्टर कान्फ्रेन्श आयोजित है। विभाग से संबंधित बिन्दुओं की तैयारी कर तत्काल अवगत कराए।
सभी विभाग अंकुर एप को डाउनलोड कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी का शतप्रतिशत वृक्षारोपण कर इस एप में दर्ज करे। आगामी टी.एल. की बैठक में इसकी समीक्षा सर्वप्रथम होगी। सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभाग का फेसबुक अकाउण्ट एवं ट्यूटर अकाउण्ट अनिवार्य रूप से खोले जिसमें विभाग की गतिविधियों को पोस्ट करे एवं शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी इस अकांउट से करे। अधिकांश विभागो ने अपने कार्यालय के ट्यूटर अकांउट एवं फेसबुक अकांउट खोल दिये गये है। जिस पर विभाग की गतिविधियों को दर्ज करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में भू-माफिया, मिलावट माफिया, अवैध शराब, जिला बदल की कार्यवाही, राशन माफिया, खनन माफिया, गुण्डा तत्व पर कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending