RATLAM

सोयाबीन में बीमारी निरीक्षण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Published

on

रतलाम 17 अगस्त 2021/ रतलाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल में अफलन तथा अन्य बीमारी की शिकायत पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा फसल निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्व तथा कृषि विभाग का मैदानी अमला निरीक्षण करेगा। इस कार्य में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण कार्य आरंभ कर दिया गया है। आलोट एसडीएम श्री राजेश शुक्ला द्वारा मंगलवार को आलोट क्षेत्र के गुराडिया, दुताखेड़ी, कसारी चौहान, कसारी हरोड़ आदि गांव में पहुंचकर सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया। उनके साथ तहसीलदार राजस्व निरीक्षक तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी थे। अन्य एसडीएम द्वारा भी निरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

Trending