धार, 20 अगस्त 2021/ जिले में इस वर्ष वनभूमि में मनरेगा योजना से वृक्षारोपण कार्य करने की पहल की गई है । जिसकी क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग को बनाया जाकर जिले में इस वर्ष में चार परियोजना स्वीकृत की गई है । स्वीकृत 5 वर्षिय कार्ययोजना अंतर्गत वानिकी एवं फलदार पौधों का रोपण किया जाना है। इस वर्ष में ग्राम बंजारीपुरा में 6250 एवं ग्राम पाठामोती में 9350 पौधों का रोपण किया गया।
इस कड़ी में शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ द्वारा वनमंडल अधिकारी धार अक्षय राठौड़ के साथ ग्राम नटनागरा एवं सियारी में कैम्पा अंतर्गत वनभूमि में रोपित पौधों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सियारी में रिज टू वैली सिद्धांत पर पहाड़ी पर किए गए उपचार कार्य अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों का अवलोकन किया गया ।जिसमें स्टेगर्ड ट्रेंस, कंटीन्यूअस कंटूर ट्रेंच, लूज बोल्डर चेक एवं वृक्षारोपण कार्य अवलोकन किया गया । साथ ही साथ ही कंटूर ट्रेंच की बेड पर बीज द्वारा लगाए गए पौधों का अवलोकन किया गया। इसके अलावा श्री वशिष्ट द्वारा ग्राम पंचायत में निर्मित कंटूर ट्रेंच की बेड पर बहेड़ा , निंबोली आदि के बीज लगाए जाने हेतु बताया गया। जिससे कम लागत में अधिक पौधे तैयार किया जा सके ।
निरीक्षण दौरान धार वन क्षेत्र के राजेश निनामा रेंजर धार एवं गौरव तिवारी वनरक्षक उपस्थित रहे ।