DHAR

हरे वृक्षों की अवैध कटाई करने पर प्रकरण  दर्ज*

Published

on

   
धार, 4 अगस्त 2021/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनावर राहुल चौहान को ग्राम देवरा में हरे वृक्षों की अवैध कटाई कर परिवहन होने की सूचना प्राप्त हुई।  इस पर तहसीलदार मनावर सीएस धार्वे को कार्यवाही के  लिए निर्देशित किया गया। तहसीलदार मनावर राजस्व अमले के साथ मौके पर  पहुॅचे। ग्राम देवरा- उदियापुर मार्ग के कृषक रामसिंह पिता गणपत  के खेल से 5 हरे नीम के वृक्ष, कृषक कालू पिता रणछोड़  के खेत से 3 नीम के हरे वृक्ष, 2 बबूल के हरे  वृक्षों की अवैध कटाई बिना किसी अनुमति के  कृषको द्वारा कटाई  की जाकर देवास जिले के  ग्राम भंवरासा के मनोहर पिता गोवर्धन  को बची गई। जिससे कटाई करने वाले कृषको तथा खरीदने वाले व्यक्ति  के विरुद्ध पंचनामा बनाया जाकर हरे वृक्ष ले जा रहे  वाहन को पुलिस थाना मनावर में खड़ा  किया गया । संबंधित के विरुद्ध हरे वृक्षो को बिना सक्षम अनुमति के अवैध रूप से काटने एवं परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Trending