DHAR

सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें – कलेक्ट श्री सिंह

Published

on

धार 06 सितम्बर 2021/ सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें, यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट तथा 300 दिन से अधिक लंबित न रहे। अधिकारीगण प्रो-एक्टीव होकर कार्य करें। ये निर्देश कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।उन्होने कहा कि अवैध शराब विक्रय तथा अवैध खनिज परिवहन उत्खनन के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जाए। मनरेगा की लंबित शिकायतों जॉच कर उनका निराकरण शीघ्र करें। मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति व अनुग्रह योजना में जिन विभागों ने प्रकरण प्रस्तुत नहीं किए है वे जल्द ही इन प्रकरणों को तत्काल तैयार कर लें। प्रकरणों में जो भी कार्यवाही की जाए वह ऑनलाईन रिफलेक्ट हो इसकी व्यवस्था करे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा करते हुए कहा कि जहॉं प्लांट का कार्य अधूरा है, उसे शीघ्र पूर्ण कराए। बैठक में उन्होने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें लंबित प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की जाए और यह देखे की किस बैंक में लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक है, उनका शीध्र निराकरण सुनिष्चित करें। इसके लिए प्रतिदिन फोन कर आवेदको को बुलाए और दिए गए टारगेट से अधिक कार्य करें।  एनआरएलएम योजना में सभी निकाय अपने लक्ष्य की पूर्ति करें। पट्टा वितरण कार्य में जो निकाय अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाया है वहॉ इस पर विशेष ध्यान देकर कार्य करें।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Trending