रतलाम 09 सितम्बर 2021/ नगर परिषद आलोट में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या सरयाम के आदेश अनुसार आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 की तैयारियों को लेकर निकाय अंतर्गत होम कंपोस्टिंग अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमे सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज द्वारा घर-घर जाकर रहवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी के साथ अपने-अपने घरों से निकलने वाले कचरे को घर पर ही पृथक-पृथक कर कचरा वाहनों में भी पृथक -पृथक डालने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की जन-जागरूकता गतिविधिया की जा रही हैं।
जैसे- हम फिर होंगे कामयाब, होम कंपोस्टिंग, स्वच्छ बाजार अभियान, आदि साथ ही अपने-अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही पुराने मटके में मटका कंपोस्टिंग/होम कंपोस्टिंग अपनाकर किस प्रकार से खाद तैयार कर अपने घर पर लगे पेड़ पौधों में उपयोग किया जा सकता हैं, को लेकर रहवासियों से अपील की जा रही है। होम कंपोस्टिंग करने के लिए निकाय द्वारा पुराने मटको की पेंटिंग करवाकर रहवासियों को वितरित भी किए जा रहे है। इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट से श्री ज्ञानसिंह चौहान, दरोगा श्री पंकज उमरवाल एवं नगर परिषद टीम प्रतिदिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या सरयाम के निर्देशन में कार्य कर रही हैं ।