अपना MP

सांसद श्री डामोर ने दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से भेंट कर रतलाम में एयरपोर्ट तथा झाबुआ अलीराजपुर में हवाई पट्टी की माग की

Published

on

रतलाम । सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर लोकसभा क्षेत्र रतलाम झाबुआ अलीराजपुर में हवाई अड्डा एवं हवाई पट्टी निर्माण एवं विस्तारीकरण की मांग करते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया को श्री डामोर ने अनुरोध किया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार की जनहित में बहुत आवश्यकता है रतलाम लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा नगर एवं व्यापारिक केंद्र होकर वर्तमान में रतलाम के निकट ग्राम बंजली मैं हवाई पट्टी निर्मित है । शहर का तेजी से विकास हो रहा है। रतलाम से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी यहीं से निकल रहा है। पश्चिमी रेलवे का मंडल कार्यालय दी रतलाम में है। यहां पर टैक्सटाइल पार्क हब तथा औद्योगिक क्षेत्र का विकास होना है जिसके लिए शासन ने भूमि आरक्षित की है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए 5 जुलाई 2021 को समक्ष में रखी गई मांग के अनुसार यहां सर्व सुविधा युक्त हवाई अड्डा बना या जाना जनहित में आवश्यक है। श्री डामोर ने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से रतलाम में हवाई अड्डा निर्माण की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

इसी कड़ी में झाबुआ की हवाई पट्टी के विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा बाउंड्री वाल फेंसिंग निर्माण की मांग करते हुए श्री डामोर ने कहा कि यह हवाई पट्टी छोटी होने के कारण छोटे हवाई जहाज भी यहां नहीं उतर पाते हैं। अतः इसके विस्तारीकरण की उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से मांग की। साथी श्री डामोर ने नागरिक विमानन मंत्री से अलीराजपुर जो अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होकर जिला मुख्यालय होने के साथ ही गुजरात महाराष्ट्र की सीमा से जुड़ा है इसी जिले में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली है साथ ही नर्मदा नदी के किनारे कहीं पौराणिक प्राचीन धार्मिक स्थल होकर जन-जन की आस्था के प्रतीक नर्मदा परिक्रमा का मुख्य मार्ग भी यहीं से गुजरता है अरे यहां भी हवाई पट्टी निर्माण की स्वीकृति जनहित में देना जरूरी है। नागरिक विमानन मंत्री श्री सिंधिया ने सांसद श्री डामोर को मांग पत्र के अनुसार शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही कर इसे अमलीजामा पहनाने का भरोसा दिलाया है उक्त जानकारी जिला मीडिया अरुण राव एवं सांसद की मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार सोनी ने दी

Trending