धार 30 सितम्बर 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 6 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे आबादी सर्वे की कार्यवाही पूर्ण हो चुके ग्रामों में हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक रूप से अधिकार अभिलेख वितरण किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकार अभिलेख की भौतिक प्रति का वितरण किया जावेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। प्रदेश के अन्य स्थानों जहां हितग्राही/लोकार्पण या भूमिपूजन की परिसम्पत्तियां स्थित है, पर स्थानीय कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रम के 30 मिनट पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ किये जायें।
उक्त कार्यक्रम जनसम्पर्क के यूट्यूब, फेसबुक लाइव एवं वेबकास्ट (webcast.gov.in /mp/cmevents) पर लाईव प्रसारित किया जावेगा। अपर कलेक्टर सलोनी सीडाना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय में इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ज्ट पर दिखाने हेतु व्यवस्था की जावे एवं योजना का प्रचार प्रसार कर लाइव कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करावें। साथ ही पटवारी ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के लैपटॉप पर भी लाइव कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की जावे। इस कार्यक्रम से त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्था के पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जावे। इस कार्यक्रम को वेबकास्ट की webcast.gov.in/mp/cmevents है, जिसका प्रचार प्रसार सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया, व्हाट्सअप पर किया जावे। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया आदि पर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।