झाबुआ

सैकड़ों लोग ले रहे हैं योग चिकित्सा शिविर का लाभ

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट
ग्राम देदला मे लगाया गया पंच दिवसीय योग शिविर

झाबुआ । कल्याणपुरा के समीप ग्राम देदला में पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकडो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण जन उमड़ रहे हैं । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज डायबिटीज, शुगर, अर्थराइटिसपेन, सर्वाइकल पेन, घुटने का दर्द, कमर दर्द तथा अनेक असाध्य रोगों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है । योग प्राणायाम एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के माध्यम से लोगों को रूबरू करवाया जा रहा है पतंजलि योगपीठ के आचार्य विश्वमित्र के द्वारा इस क्षेत्र में मिलने वाले जड़ी बूटियों का परिज्ञान भी करवाया जा रहा है। योग शिविर के साथ साथ बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए अनेक प्रकार के आसन, व्यायाम तथा नैतिक शिक्षा दी जा रही है। गांव के मिडिल स्कूल तथा अन्य फलिया में उपस्थित प्राथमिक स्कूल में भी योग व नैतिक शिक्षा दी जा रही है । जिससे आने वाली हमारी युवा पीढ़ी योग अध्यात्म एवं भारतीय संस्ति की ओर अग्रसर हो सकें । गुरूवार को आयोजित शिविर में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन राजू गणावा आदि ने किया तथा उन्होने शिविर का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया । यह शिविर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिस का समापन दिनांक 25 नवंबर को सुबह 8 बजे पर्यावरण शुद्धि के लिए आयुष का महायज्ञ भी किया जाएगा ।
सलग्न- फोटो
———————————————–

Click to comment

Trending