धार 28 अक्टूबर 2021/ अस्तित्वविहीन फर्मो को लाखों का हुआ भुगतान के नाम से शिकायत के मामले को कलेक्टर पंकज जैन के द्वारा संज्ञान में लिया जाकर शिकायत का निराकरण समयसीमा में करवाए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ को निर्देश प्रदत्त किए गए थे। जिस पर श्री वशिष्ठ द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदनावर को प्रकरण की जांचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा प्प्रतिवेदन दिया कि ग्राम पंचायत बिडवाल के सरपंच, किरणबाई अशोक पटेल एवं सचिव सुरेश शर्मा पर राशि रूपये 148530/- की अनियमितता पाए जाने से वसूली का प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जिस पर धारा 40-92 के तहत् प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में धारा 89 के तहत दर्ज किया जाकर राशि रूपये 148530/- वसूली की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
तात्कालिक सचिव एवं वर्तमान सचिव पर वसूली की कार्यवाही होगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने बताया कि ग्राम पंचायत भैसोला (बदनावर) की पेंशन प्रकरणों से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत भैसोला में आदिवासी विकास मद से ग्राम धनोरा में सामुदायिक भवन स्वीकृत राशि रूपये 12 लाख के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदनावर द्वारा की जाकर प्रथम किश्त 6 लाख ग्राम पंचायत को प्राप्त होकर तात्कालिक सचिव सीताराम मसार, वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत कंकराज द्वारा राशि रूपये 474850/- अनियमित आहरण किए जाने से राशि वसूली का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिस पर धारा 40, 92 के तहत प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। तद्नुसार राशि रूपये 474850/- वसूली की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।