धार, एक नवम्बर 2021/ कलेक्टर डॉं पंकज जैन द्वारा शिकायत को संज्ञान में लिया जाकर शिकायत का निराकरण समयसीमा में करवाए जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ को निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदनावर को जांच कर राशि वसूली का प्रस्ताव जिला पंचायत धार को प्रेषित करने के निर्देष दिए गए । इस पर श्री वशिष्ठ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित सरपंच किरणबाई अशोक पटेल एवं सचिव सुरेश शर्मा को क्रमशः राशि 74 हजार 265 रूपए एवं 74 हजार 265 रूपए जमा करने के निर्देश दिए गए। संबंधितों के द्वारा सोमवार को कुल राशि एक लाख 48 हजार 530 रूपए ग्राम पंचायत बिड़वाल के पंच परमेश्वर खाते में जमा करा दी गई है तथा इनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि दैनिक समाचार पत्र में 17 अक्टूबर को ‘‘ग्रामीणों का आरोप अस्तित्वविहीन फर्माे को लाखों का हुआ भुगतान’’ के नाम से समाचार प्रकाशित हुआ था। मामले को संज्ञान में लिया जाकर यह कार्यवाही की गई।