11 नवंबर को शिकायतों के निराकरण के लिए विभाग लागाएंगे शिविर
खरगोन 08 नवंबर 2021। सीएम हेल्पलाईन पर शिकायतों के निराकरण के लिए सभी विभाग 11 नवंबर को शिविर आयोजित करेंगे। समयाविध पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने विभागों को निर्देशित किया है कि शिविर में शिकायत कर्ताओं से वास्तविक समस्याओं की जानकारी और उनके निराकरण पर फोकस करें। इसमें सभी एसडीएम, सीएमएचओ, एलडीएम, ऊर्जा विभाग, जनपद सीईओ और नगरीय निकायों में भी वार्डवार शिविर आयोजित होंगे। अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिए हैं। 1 दिसंबर तक हर बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान होगा। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने बैठक में महिला बाल विकास और एनआरएलएम को निर्देश दिए की इसके प्रचार-प्रसार के साथ ऐसे पात्र लोगों को द्वितीय डोज लगवाने के लिए केन्द्रों तक लेकर आए। वहीं खाद्य विभाग राशन दुकानों पर आने वाले ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित कर टीके लगवाएं। 10 दिसंबर तक 100 प्रतिशत द्वितीय डोज का लक्ष्य पूर्ण करने की रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिंद ढोके और सभी एसडीएम उपस्थित रहे।
#jansamparkmp
#indorecommissioner