सलमान खुर्शीद द्वारा लेख में हिन्द धर्म की तुलना आईएसआई एवं बोकोहरम से करने पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने जताया तीव्र विरोध, पुलिस थाना झाबुआ पहुंचकर आवेदन देकर सलमान खुर्शीद पर हिन्दू धर्म का अपमान और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
झाबुआ। लेखक सलमान खुर्शीद द्वारा हाल ही में अपनी पुस्तक सनराईज ओवर अयोध्या नेशन हुड इन अवर टाईम्स में हिन्दू धर्म के विरूद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से संपूर्ण देश, मप्र के साथ झाबुआ जिले और आलीराजपुर-रतलाम जिले में भी इस टिप्पणी का खुलकर विरोध हो रहा है। सलमान खुर्शीद ने इस टिप्पणी मे हिन्दू धर्म की तुलना विश्व के सबसे बड़े आतंकी संगठन आईएसआई एवं बोकोहरम से की है। इस टिप्पणी पर रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर ने भी तीव्र विरोध प्रकट करते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर भारत में हिन्दू धर्म का अपमान है। जिस आतंकवादी संगठन से पूरा देश और विश्व घृणा करता है, उसकी तुलना हिन्दू जैसे सनातन और सबसे बड़े पूजक धर्म के खिलाफ करना सलमान खुर्शीद की बौखलाहट एवं औछी मानसिकता को प्रकट करता है। जिसका संपूर्ण हिन्दू संप्रदाय उम्र विरोध करता है। पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को दिया आवेदन इस बीच 13 नवंबर, शनिवार को तड़के सुबह 8 बजे सांसद श्री डामोर के साथ भाजपा के प्रदेष कार्यकािरण सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश शर्मा, ओपी राय, पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, भाजपा जिला आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी, युवा नेता मनोज अरोरा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, उपाध्यक्ष मितेश गादीया ,महामंत्री एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, मंडल पदाधिकारी किषोर भाबोर, राजेश थापा राजूभाई, मंडल कोषाध्यक्ष नरेन्द्र राठौरिया, अजय अमरू डामोर, शैलेष बिट्टू सिंगार, रवि थापा आदि ने पुलिस थाना पहुंचकर यहां सांसद श्री डामोर ने थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया को षिकायत आवेदन प्रेषित किया। देश द्रोह करने के साथ हिन्दू धर्म का अपमान सांसद श्री डामोर की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया कि सलमान खुर्शीद की इस तरह की टिप्पणी से हिन्दू धर्म के प्रति उनकी वैमनस्यता प्रदर्षित होती है। हिन्दू धर्म का विद्वेषवतापूर्वक अपमान किया गया है। सलमान खुर्षीद की उक्त टिप्पणी भारत के खुशनुमा माहौल एवं सांप्रदायिक सौहाद्र को बिगाड़ने वाली है तथा देश को एकता और अखंडता को तोड़ने वाली है। पत्र में कहा गया कि जब इसकी जानकारी सांसद श्री डामोर को विभिन्न संचार माध्यमांे से लगी तो उनके द्वारा आवेदन देकर विपक्षी के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।
– सांसद महोदय एवं भाजपा पार्टी की ओर से सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है, जो उच्च स्तर कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा। सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, थाना प्रभारी, पुलिस थाना झाबुआ।