झाबुआ

स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाया पाटोत्सव………भक्तिमय वातावरण में महामंगल आरती, छप्पन भोग का किया अर्पण

Published

on


झाबुआ । श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज झाबुआ द्वारा मंगलवार को समाज के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर का चतुर्दश पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भगवान श्री सत्यनारायणजी को समाज की ओर से छप्पनभोग प्रसादी अर्पण की गई । महामंगल आरती के बाद छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया ।
समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कडेल, एवं सचिव नन्दकिशोर अग्रोया ने बताया कि सुबह भगवान का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक सुधीरकुमार कडेल ने सपत्नीक ने किया। इसके बाद श्री सत्यनारायणजी की कथा के लाभार्थी श्रीमती चेतना सुधीरकुमार सोनी, रहे, पण्डित विश्वनाथ शुक्ला ने कथा श्रवण करवाई तथा मंदिर पर कथा के बाद नवीन ध्वजा का आरोहण ओम प्रकाश सोनी कडेल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया । मंदिर के पूजारी पंडित प्रदीप भट्ट द्वारा विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ महाप्रसादी का एवं अनुष्ठान संपन्न करवाया। सायंकाल बैंड-बाजों, शंखध्वनि के साथ भगवान श्री सत्यनारायण को छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित की गई। इस अवसर पर महामंगल आरती श्रीमती ललीता एवं कमलेश गोपाल सोनी द्वारा की गई। मदिर पर पाटोत्सव के अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विमला सोनी, कृष्णासोनी, दीपाली सोनी, माधुरी सोनेी, हंसा सोनी, शिवकुमारी सोनी, माधुरी सोनी, हंसा बहिन, रूकमणी सोनी, लाली सोनी, ज्योति सोनी, सुशीला सोनी,शारदा सोनी, नदाबेन, मनोरमा सोनी, प्रीति, श्रीमती हंसा सोनी, गंगा सोनी, पुष्पा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी सहित समाज की महिलाए बडी संख्या मे उपस्थित रहीं। पाटोत्सव के अवसर पर समाज के बाबुलाल मांडन, कीर्ति सोनी, राहूल सोनी, प्रवीण, नाना भाई, बाबुलाल सोनी, मदनलाल सोनी, राजेन्द्रकुमार सोनी, अरूण बर्मन, मुकेश खजवानिया,राजू सोनी, वीरेन्द्र सोनी, ओमप्रकाश सिद्दड, कैलाश सोनी,सत्यनारायण सोनी,बद्रीलाल सोनी,अजय सोनी, रोहित, कमलेश प्रतापसोनी, दिनेश सोनी, चैतनकुमार सोनी, राहूल सोनी,किशोर सोनी, विजय सोनी, वरूण सोनी, पार्षद अजय सोनी, सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कडेल ने बताया कि स्वर्णकार समाज द्वारा समय समय पर पर्व त्यौहारों का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे समाज की सहभागिता रहती है ।

Trending